अटल जन्म शताब्दी पर नगर पालिका बेमेतरा द्वारा… अटल परिसर का आनन फानन मे…बिना पूर्व तैयारी के किया भूमि पूजन…
.
बेमेतरा ( दीपक पाण्डेय ब्यूरो चीफ l नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के प्रमुख स्थान पुराना बस स्टैंड पर पूर्व स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सुशासन दिवस के बहाने नगर पालिका बेमेतरा द्वारा अटल परिसर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया।
गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का वर्चुअल बैठक भी आयोजित रहा। जिसमें पत्रकारों की गैरमौजूदगी प्रबुद्ध जनसेवक गणमान्य लाभार्थी नागरिकों की अनुपस्थिति विस्मय कारी है। देखा तो यहां तक गया कि बेमेतरा नगर पालिका में 21 पार्षद हैं वह भी अधिकांश उपस्थित नहीं रहे सीएमओ नगर पालिका और अध्यक्ष मिलकर कुछ चुनिंदे लोग को इकट्ठे करा कर कार्यक्रम सम्पन्न करा डाले।
भारत रत्न से सम्मानित श्री बाजपेई के जन्मदिवस पर छग भाजपा शासन की सहभागिता के साथ किया गया भूमिपूजन पूर्व प्रधान मंत्री के गरिमा के अनुरूप कतई नहीं था। आयोजित कार्यक्रम सुशासन दिवस का बिल्कुल ध्यान ना रखते हुए किया गया सामान्य कार्यक्रम साबित हुआ ।
बेमेतरा नगर पालिका सीएमओ ने तो अपने वक्तव्य में ऐसा कहा कि यह कार्यक्रम छग राज्य निर्माता बाजपेई के शताब्दी जन्मदिवस पर उनको सम्मान स्वरूप समर्पित आयोजित कार्यक्रम है l