अवैध कबाड़ संचालक के खिलाफ कार्यवाही…

रायपुर l अवैध कबर संचालकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है l इसी कड़ी में थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत शनिवार 31 अगस्त को को ग्राम रैता में अवैध कबाड़ संचालन की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मौका पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई l
संचालक के पास दस्तावेज नहीं :-
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 8 एमएम सरिया जिसका वनज 242 किलोग्राम, एक नग लोहे का पाईप 28 किलोग्राम, लोहे का पट्टी 40 किलोग्राम, कुल 310 किलोग्राम लोहे के सामाग्री पाई गई है जिसकी कीमत लगभग 9300 है। उक्त लोहे के सामाग्री का बिल पेश करने संचालक संतुराम शिवारे उम्र 55 साल सा. धदिया कला थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल पता धनेली विधानसभा रोड़ थाना धरसीवां जिला रायपुर को 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर लोहे के सामाग्री के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया,है l संचालक द्वारा अपने पास रखे लोहे के सामाग्री संबंधी कागजात/दस्तावेज नहीं होना एवं सामाग्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने से पुलिस टीम द्वारा मौके पर उपस्थित समक्ष गवाहो के जप्ती कार्यवाही किया गया है। संचालक के अवैध कबाड़ को नियमानुसार कार्यवाही कर पुलिस द्वारा कब्जा किया गया है l