गर्म जमीन पर नाजुक पैर को जलता देख… पार्षद के आंखों से छलका आंसू… फिर बच्चों- महिलाओं के खिल उठे चेहरे…

रायपुर l आम जनता के बीच अपने आप को स्थापित रखना जनप्रतिनिधियों के लिए आज के दौर में एक बड़ी चुनौती है l वहीं दूसरे के तकलीफ को अगर अपना समझ ले तो उस इंसान में ईश्वर का स्वरूप देखा जाता है l ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 51 में जहां की पार्षद रेणु जयंत साहू है l
अपने हाथों से पहनाए चप्पल :-
वार्ड इस्तर की समस्याओं को लेकर आम जनता पार्षद के पास पहुंचते हैं l कुछ महिला बच्चे भी रेनू जयंत साहू के कार्यालय मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे l समस्याओं को तो उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया लेकिन जब बच्चों- महिलाओं को नंगे पांव वापस जाते देखा तो उनकी निगाहें चिलचिलाती धूप गर्म जमीन पर नाजुक पैर को जलते हुए देख पार्षद रेणु की आंखें भर आई और
उसने सभी को रोका l उन्हें चप्पल पहनाया l बच्चों और महिलाओं के चेहरे खिल उठे जब उन्हें पार्षद रेणु जयंत साहू ने अपने हाथों से चप्पल को पहनाया l उनके चेहरों की खुशियों को देखते हुए पार्षद ने अपने वार्ड मैं रहने वाले उन गरीब महिलाओं बच्चों को नई-नई चप्पल अपने हाथों से पहनाया और उन्हें कहा समस्याओं का समाधान तो होता रहेगा पहले पैर में पड़े छालों पर मरहम तो लगाना होगा l पार्षद रेणु की बात सुन सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे l सभी ने एक जुट होकर कहा जो शरीर की पीड़ा को समझ जाए समझो वह इंसान नहीं ईश्वर का ही दूसरा स्वरूप है l