मोबाईल चोरी करने वाले दो अरोपी गिरफतार…
रायपुर l पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ ,सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले एंव चोरी जैसे अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य में हीरापुर राम मंदिर निवासी प्रार्थी ओम प्रकाश साहू कबीर नगर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की किसी दो अज्ञात चोर के द्वारा एक टेक्नो कपंनी का मोबाईल जिसका IMEI NO- 355666688124980 व 355666688124998 जिसकी कीमत लगभग आठ हजार रूपये को सब्जी बाजार महोबा बाजार में सब्जी लेते समय छीन कर ले गए है l प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 260/24 धारा 379,356 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया l सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबीरो के सहायता से आरोपी के पहचान कर आरोपी रवि नाग पिता राजु नाग उम्र 19 साल निवासी ब्लाक नबंर 24 मकान नबंर 27 वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर में पकडा गया जिससे कडाई से पुछताछ करने पर अपने भाई दयालु नाग पिता राजु नाग उम्र 24 साल निवासी ब्लाक नबंर 9/29 वाल्मिकी नगर कबीर नगर के साथ चोरी करना स्वीकार किया l
जिसके कब्जे से प्रार्थी का मोबाईल को चोरी गया मशरूका टेक्नो कंपनी का मोबाईल नीले रंग का जिसका IMEI NO-355666688124980 व 355666688124998 किमती करीबन आठ हजार रूपये व अन्य चार मोबाईल । 02.एक वीवो कपंनी का मोबाईल नीले रंग का IMEI NO -862445046040196 , 862445046040188 किमती करीबन 15000 03. एक मोबाईल रेडमी नोट 8 सफेद क्रीम कलर का जिसका IMEI NO-866566046314616व 866566046314624 है किमती करीबन 10,000/- रूपये 04.मोबाईल ग्लैक्सी M02 जिसका IMEI NO- 358019545544221 , 358647465544225 किमती करीबन 8000/- रूपये 05. रेडमी कपंनी का मोबाईल हरे रंग का किमती करीबन 7000/-. इस प्रकार दोनो आरोपीयो से कुल 5 नग मोबाईल किमती करीबन 40,000/- रूपये का जप्त किया गया है अन्य मोबाईल थाना आमानाका के अन्य अन्य जगहो से चोरी करना बताये उक्त मोबाईल धारको के बारे मे पतासाजी की जा रही है । उक्त दोनो आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।