रेत माफियाओं का हौसला बुलंद… जिला प्रशासन बना मुखबधिर…सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी पहुंचे कलेक्टर ऑफिस…भाजपा नेता राहुल योगराज टिकरीहा ने रेत घाट पहुंच अवैध रेत खनन पर रोक लगवाया…

बेमेतरा l जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा अपने कार्यकर्ताओं सहित अवैध रेत घाट पर अवैध रेत खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का निर्वाह कर उपस्थित जन सहयोग से कार्यवाही कर तत्काल बंद कराया। बिना शासन प्रशाशन के अनुमति से अवैध खनन, शिवनाथ नदि पर उतारा गया था चैन माउंटेन , पण्डुब्बी व हाईवा।
रेत खनन का डेरा उचित नहीं :-
जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, मिडिया पैनलिस्ट प्रदेश भाजपा राहुल योगराज टिकरिहा ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा की बेमेतरा खनिज विभाग और जिला प्रशासन मौन बन कर खनन माफियाओं के साथ ख़डी नजर आ रही। बेमेतरा विधानसभा से गुजरने वाली शिवनाथ नदी पर अवैध रेत खनन करने वाले माफियाओं ने ग्राम बहेरघट और ग्राम भाठासोरी को रेत खनन का डेरा बना लिया था,जो उचित नहीं है। ग्रामीण जन और अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच रेत उत्खनन तत्काल बंद कराया गया है ।
प्रशासन बना माफियाओं के सहयोगी:-
राहुल ने बताया इस विषय पर लगातार जिला प्रशासन और खनिज विभाग को अवगत कराया गया था लेकिन ये सभी खनन माफियाओं के सहयोगी बने बैठे है। आपको बता दें राहुल टिकरिहा लगातार अवैध खनन माफियाओं पर जन सहयोग से कार्यवाही करते आ रहे है ।
लाखों का भंडारण:-
इन रेत घाटों पर रैम बनाकर रेत निकासी की जा रही थी और लाखों का भंडारण किया गया था l जिसे फिर से नदी में वापस किया गया। राहुल योगराज टिकरीहा रोष जाहिर करते कहा जब जन विरोधी कामों को विपक्ष में रह कर, जिले की नदियों की सम्पदा लूटने नहीं दिए तो अब भाजपा के अपने सरकार में ऐसे अवैध खनन बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायगा। नियमतः रेत उत्खनन के लिए शासकीय नीलामी हो जिससे आने वाला राजस्व का लाभ राज्य शासन व ग्रामों और पंचायत तक पहुंचे तो विरोध होने का सवाल ही नहीं होगा।
अवैध खनन को दे रहे हैं अंजाम :-
आ
गे उन्होंने कहा प्रशासन से अनुरोध करता हूं की छोटे किसान जो मजदूरी कर तगादी के माध्यम से ट्रैक्टरों द्वारा रेत निकालते है अपना रोजी रोटी चलाते है उनपर प्रशासकीय कार्यवाही हो जाता है। बड़े अफसोस की बात है कि बड़े रेत चोरों पर प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रही जो बड़े बड़े चैन माउंटेन और पण्डुब्बी से अवैध खनन को अंजाम दे रहे। उन्होंने यह भी कहा जिला प्रशासन अगर आगे कार्यवाही नहीं किया तो हर बार मजबूर होकर हमें ही कार्यवाही करने उतरना पड़ेगा।तत्संबंध में सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्राम वासियों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर ने कहा अब आगे इस तरह की अवैध रेत खनन नहीं किया जायेगा इस पर प्रशासन पूरा ध्यान रखेगी।