Breaking News

भव्य तिरंगा यात्रा…

रायपुर l  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर–बिरगांव द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युगद्रष्टा स्वामी विवेकानंद  की जयंती के पावन अवसर पर आज बिरगांव में भव्य, तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा शासकीय आडवाणी विद्यालय बिरगांव से प्रारंभ होकर शहीद नगर चौक सहित प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः शासकीय आडवाणी विद्यालय में संपन्न हुई , यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और स्वामी विवेकानंद अमर रहें जैसे नारों से पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।

तिरंगा यात्रा से पूर्व शासकीय आडवाणी विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती एवं छत्तीसगढ़ महतारी जैसे महान राष्ट्रनायकों की वेशभूषा धारण कर उपस्थित जनसमूह को भारत के गौरवशाली इतिहास, त्याग, शौर्य और संस्कारों से परिचित कराया। इस सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर मंत्री सुजल गुप्ता  भागीरथी साहू  उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति विद्यालय के प्राचार्य  मुकेश सिरमौर जी की थी। तिरंगा यात्रा में एनसीसी कैडेट्स, अभाविप कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की 1000 से अधिक लोगों की सहभागिता रही। तिरंगा 1000 फिट लंबा था एवं हाथों में तिरंगा लिए युवाओं का उत्साह और अनुशासन यह दर्शा रहा था कि भारत का भविष्य जागरूक, राष्ट्रनिष्ठ और सशक्त पीढ़ी के हाथों में है।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय श्री मोतीलाल साहू जी ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता, बलिदान और आत्मसम्मान का प्रतीक है तथा इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की भावना सुदृढ़ होती है। अभाविप रायपुर महानगर मंत्री श्री सुजल गुप्ता जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य युवाओं को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर उन्हें राष्ट्र के प्रति जागरूक, जिम्मेदार और सक्रिय नागरिक बनाना है तथा स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण का मार्ग दिखाते हैं। वहीं श्री भागीरथी साहू जी ने कहा कि जब युवा तिरंगे के साथ सड़कों पर उतरता है, तब यह स्पष्ट संकेत देता है कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

 

कार्यक्रम के समापन में संपूर्ण वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन भी किया गया साथ ही विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र सेवा, सामाजिक समरसता एवं विकसित भारत–2047 के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button