ज्योतिर्मयानंद सरस्वती से मिले कलेक्टर और एस पी… मज्ज्योतिर्मयानंद सरस्वती द्वारा पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ एवं भागवत ज्ञान कथा का आज आठवां दिन…
रायपुर l ( दीपक पाण्डेय ब्यूरो चीफ ) l मंडी प्रांगण में आयोजित रुद्र यज्ञ और श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के धर्ममय माहौल और शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न होने पर बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा और एस पी रामकृष्ण साहू सहित प्रशासनिक अधिकारी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती से मिलकर आशीर्वाद लिए वहीं आज धार्मिक आयोजन में भागवत का समापन हुआ l आचार्य रवि शास्त्री यजमान श्रीमती जया लेखमणी पाण्डेय श्रीमती ममता जितेन्द्र शुक्ला श्रीमती उर्मिला दौलत सिंह राजपूत श्रीमती माया नंदकिशोर पाण्डेय श्रीमती नंदिनी कृष्ण कुमार पाण्डेय श्रीमती उर्वशी ललित राजपूत सहित नगरवासी के द्वारा सम्पन्न कराएंगे।
सवार ले लोक परलोक :-
सरस्वती स्वामी ने कहा जो लोक परलोक सवांर ले उसका इधर भी वाह वाह उधर भी वाह वाह धर्म के प्रति आस्था और भगवान के प्रति विश्वास रखना ही चाहिए जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने भारत देश के चार दिशाओं में चार मठ बना हिंदू धर्म को जागृत रखा है जिस कारण ही आज हम बहुत प्राचीन वैदिक धर्म और हिंदू संस्कृति के साथ चल रहे हैं।
आयोजन को मिला ऐतिहासिक सफलता:-
पंच कुण्डीय रूद्र यज्ञ एवं श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ बेमेतरा नगर के धर्म प्रेमी सज्जनों के सहयोग से ऐतिहासिक सफलता से संचालित रहा ।नगर में सबका सहयोग मिल रहा कोई अन्न से कोई धन से कोई तन से कोई मन से सहयोग किया । आज रविवार को भव्य आयोजन का पूर्ण समापन है। संत मिलन को जाइए तज माया अभिमान ज्यों ज्यों पग आगे धरे कोटिन यज्ञ समान ।जब भी समय मिले भगवत भक्ति कर लेना चाहिए जब तक धरा है तब तक धर्म भी रहेगा जब जीवन का मरण होना ही है तब जिंदा रहते क्यों न धर्म को धारण कर लें।
जो धर्म की राह में चलता है उसका इधर भी वाह है उधर भी वाह वाह है ।जीवन तो बस एक ही बार है lस्वामी ने व्याख्या करते कहा भक्तों इस जीवन में जितने साल मिले है भगवत भक्ति के साथ जी ले फिर तो उस पार जाना ही है, तो ऐसी व्यस्था करो कि उधर का जीवन भी अच्छा हो।
ये रहे शामिल :-
गुरुदेव के माल्यार्पण स्वागत में रामाधार पाण्डेय मुख्य यजमान भागवत भूपेंद्र गौतम दौलत सिंह राजपूत सुमन गोस्वामी श्री निवास द्विवेदी सतीश शर्मा बसंत साहू हीरालाल साहू हितेंद्र साहू राजकुमार चौहान शत्रुघन लेखमणि पाण्डेय शत्रुहन सिंह साहू जितेंद्र शुक्ला नंदकिशोर पाण्डेय मनोज शर्मा सतीश कसार ललित विश्वकर्मा सुरेश पटेल महेंद्र गुप्ता रोशन दत्ता प्रांजल गौतम हितेंद्र साहू प्रहलाद मिश्रा धनेश्वर पाण्डेय महेश शर्मा लोकेश्वर शुक्ला नीतू कोठारी सीमा साहू वर्षा गौतम ज्योती सिंघानिया रश्मि शर्मा माधवी शर्मा नीति अग्रवाल ललिता साहू लक्ष्मी साहू ममता साहू सरस्वती साहू शामिल रहे l