छत्तीसगढ़
अजय तिवारी प्रबल दावेदार..जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से …

बेमेतरा: l जिला पंचायत का आरक्षण साफ होने के बाद वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने TNBT’ न्यूज ब्यूरो चीफ से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान सीट आरक्षित हो जाने पर सीट क्रमांक 2 से अपनी दावेदारी ठोकेंगे।
कार्यकाल के दौरान:-
अजय तिवारी भाजपा से हैं जो जिला पंचायत क्रमांक 1 से निर्वाचित सदस्य है और अब निर्वतमान बेमेतरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष है।अपने कार्यकाल के दौरान हमेशा जनता और कार्यकर्ताओं का ही काम करवाया है ।
जनता का मिला आशीर्वाद:-
आगे तिवारी ने कहा इसका फायदा उन्हें मिलेगा।चुनाव के दरमियान क्षेत्र की जनता आशीर्वाद स्वरूप अपना सहयोग मत के रूप में प्रदान कर उसकी जीत सुनिश्चित कराएंगे और यह फैसला उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के इच्छानुसार किया है।