छत्तीसगढ़
सुख शांति के लिए होगा महायज्ञ… आज होगा भूमि पूजन..
बेमेतरा l नगर एवं सम्पूर्ण क्षेत्र के सुख -शांति, समृद्धि एवं मंगल की भावना से “कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंडी परिसर में आगामी अगहन शुक्ल षष्ठी से पूर्णिमा 7 से 15 दिसंबर तक होने वाले रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का भूमि पूजन किया जायेगा । उक्त जानकारी
आयोजक लक्षेश्वर धाम निर्माण सेवा समिति बेमेतरा ईकाई द्वारा दी गई l