Breaking News
जेसीआई का नोबल होली मिलन… मिसेज फागुन कंपटीशन… कृष्ण और राधा की भूमिका में दिखे… अनामिका और बबीता…

रायपुर l जेसीआई नोबेल की प्रेसिडेंट जेसी धनश्री भट्ट और चैप्टर इंचार्ज जेसी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को फूलों की होली बहुत धूम धाम से मनाई गई इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी सुनील प्रजापति और जेसी रेखा प्रजापति रहे। मैनेजमेंट में जेसी अंकुर अग्रवाल रहे ।
मिसेज फागुन का कंपटीशन :-
कार्यक्रम में बहुत से गेम्स , डांस रखे गए ।कृष्ण जेसी अनामिका मिश्रा और राधा जेसी बबीता अग्रवाल बने थे जो कार्यक्रम के सेंटर प्वाइंट थे । साथ ही मिस्टर, मिस, मिसेज फागुन का कॉम्पिटिशन रखा गया । जिनसे मिस्टर फागुन जेसी गौरव अग्रवाल एवं जेसी
जितेंद्र जैन बने और मिसेज फागुन जेसी पायल पोमल, मिस फागुन जेसी भावना प्रधान बनी । जजमेंट के लिए डॉक्टर नेहा अग्रवाल और उदित अग्रवाल थे ।