Breaking News

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया… ग्राम टाडापारा, अंकोरी में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन… ग्रामवासियों को दी 10 लाख की सौगात…

बसना। भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ और जनप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांडापारा, अंकोरी को 10 लाख के विकास कार्य की सौगात दी। विधायक ने ग्राम में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन कर, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपने अटूट संकल्प को दोहराया।

यह पहल क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका सीधा लाभ हजारों ग्रामवासियों को मिलेगा।

भूमिपूजन का यह महत्वपूर्ण समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंत्रोच्चार के बीच विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने विधिवत पूजन कर सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ यह कार्य नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा प्रयास है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का हर गांव, हर मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण हो।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे जोर देकर कहा कि इस 10 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड के निर्माण से ग्राम टाडापारा अंकोरी के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि यह सुविधा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस नए सीसी रोड के बन जाने से आवागमन की समस्याओं का निवारण होगा और स्थानीय किसानों, छात्रों, तथा दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि यह तो केवल शुरुआत है, और वह भविष्य में भी अपने विधानसभा क्षेत्र के हर कोने तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।विधायक का यह प्रयास दिखाता है कि वह जमीनी स्तर पर विकास और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती को प्राथमिकता देते हैं।

इस अवसर पर जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल,जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा, अध्यक्ष मुरली नायक, सीताराम सिन्हा, विधायक कार्यालय प्रभारी हरजिंदर सिंह, अंकोरी सरपंच परदेशी यादव, मिश्रा दीप, सरपंच त्रिलोचन भोई, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, विजय पटेल,मोहनलाल डड़सेना , शिवनायक, गणमान्यजन सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button