Breaking News

मुखबधिर महापौर की ट्रिपल इंजन सरकार फेल… लोगों की सेहत से खेल रही है खेल… मच्छरों का कहर बरकरार… पार्षद ने लगाए कई गंभीर आरोप….

रायपुर l नगर पालिक निगम की घोर लापरवाही के चलते शहर के वार्ड क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप लगातार भयावह रूप लेता जा रहा है । हालात ऐसे हो चुके हैं कि यह साफ तौर पर लोगों की सेहत से सीधा खिलवाड़ है। शाम ढलते ही घरों के अंदर मच्छरों के झुंड उमड़ पड़ते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का जीवन खतरे में पड़ गया है, लेकिन नगर निगम और महापौर मीनल चौबे पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।

बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष:-

इस गंभीर स्थिति पर कांग्रेस पार्षद रेणु जयंत साहू ने महापौर मीनल चौबे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता को बीमारियों की ओर धकेला जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य, केंद्र और नगर निगम — तीनों जगह तथाकथित ट्रिपल इंजन की सरकार है, तब भी लोगों को मच्छरों जैसी बुनियादी समस्या के लिए क्यों जूझना पड़ रहा है।

मच्छरों को पनपने का खुला अड्डा :-

रेणु जयंत साहू ने कहा कि न तो वार्डों में नियमित फॉगिंग हो रही है और न ही एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। नालियों, खाली प्लॉटों और जलभराव वाले क्षेत्रों में गंदा पानी जमा है, जो मच्छरों के पनपने का खुला अड्डा बन चुका है। इसके बावजूद नगर निगम केवल कागज़ी दावों में फॉगिंग और छिड़काव दिखाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है।

लगातार बढ़ रहा है खतरा:-

उन्होंने बताया कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम रायपुर और महापौर मीनल चौबे को इसकी कोई सुध नहीं है। जनता को मजबूरी में मच्छरदानी, कॉइल और दवाइयों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है, फिर भी राहत नहीं मिल रही।

सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी :-

कांग्रेस पार्षद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि नगर पालिक निगम रायपुर ने तत्काल प्रभाव से फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था नहीं की, तो कांग्रेस वार्डवासियों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। भविष्य में यदि कोई भी संक्रामक बीमारी फैलती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम और महापौर की होगी।

दावों के बीच सेहत खतरे में:-

वार्डवासियों का भी कहना है कि ट्रिपल इंजन सरकार के दावों के बीच उनकी सेहत खतरे में डाल दी गई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button