Breaking News

अम्बेडकर अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में… सोनोग्राफी जाँच सेवाओं में वेटिंग हुई शून्य… जांच क्षमता में बड़ा इज़ाफ़ा…

रायपुर l डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सोनोग्राफी जाँच सेवाओं में वेटिंग अब शून्य हो गई है। केवल गर्भवती महिलाओं को ही स्त्री रोग विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार एंटीनेटल स्कैन और एनॉमली स्कैन के लिए उनके गर्भावस्था के सप्ताह के आधार पर डेट दिया जा रहा है।

मशीन पूर्ण रूप से क्रियाशील :-

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्थापित कुल 5 सोनोग्राफी मशीनों में से 4 मशीनें पूर्ण रूप से क्रियाशील हैं, जबकि शेष 1 मशीन की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। सोनोग्राफी जांच के लिए किसी भी मरीज को प्रतीक्षा तिथि (वेटिंग डेट) नहीं दी जा रही। सभी जांचें उसी दिन की जा रही हैं (केवल गर्भवती महिलाओं को छोड़कर)। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने अपनी कार्य क्षमता भी बढ़ाई है :- जहाँ पहले बाह्य रोग विभाग में प्रतिदिन लगभग 130 सोनोग्राफी की जाती थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। मंगलवार को बाह्य रोग विभाग के 248 से भी अधिक मरीजों की सोनोग्राफी जाँच उसी दिन  की गई। मरीजों को उसी दिन  सोनोग्राफी जांच की सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक पात्रे द्वारा जांचों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जा रही है। वहीं, सीटी स्कैन एवं एमआरआई जांचों के लिए भी किसी भी मरीज को वेटिंग डेट नहीं दी जा रही है तथा किसी को भी जाँच के लिए डी.के.एस. अस्पताल रेफर नहीं किया जा रहा। इमर्जेंसी में आने वाले मरीजों की सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एक्स रे जाँच नियमित रूप से विभाग में हो रही है।

समय पर हो जांच:-

अस्पताल प्रबंधन मरीजों को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मशीनों का रखरखाव और आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक मरीज को समय पर जांच और बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए।”

डॉ. संतोष सोनकर, अधीक्षक, अम्बेडकर अस्पताल

विभाग में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए हमने प्रतिदिन की जाने वाली सोनोग्राफी जांच क्षमता को बढ़ाया है। वर्तमान में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई सभी सेवाएँ बिना किसी वेटिंग के सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। विभाग की पूरी टीम मरीजों के हित में लगातार कार्य कर रही है। तकनीकी स्टाफ से लेकर चिकित्सकों तक सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर मरीज को उसी दिन जांच की सुविधा मिले और रिपोर्ट समय पर उपलब्ध हो।”

डॉ. विवेक पात्रे, विभागाध्यक्ष, रेडियोडायग्नोसिस विभाग

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button