पिता पर हंसिया से प्राणघातक हमला… पुत्र गिरफ्तार…

रायपुर l डीडी नगर गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 दिसंबर को मृतक का पुत्र राहुल साहू के द्वारा पिता पुत्र के मध्य आपसी विवाद होने पर पुत्र राहुल साहू द्वारा लोहे की हंसिया से आवेश में आकर प्राणघातक हमला किया था l जिससे मृतक के शरीर में गंभीर चोट लगी थी l जिसे प्राथमिक उपचार CHC गोबरा नवापारा से कराने उपरांत रेफर करने पर मेकाहारा अस्पताल भर्ती किया गया था l जिसका इलाज के दौरान 13 दिसंबर शनिवार को मृत्यु हो गया।
मर्ग सदर की जांच पर गवाहों का कथन, शव पंचनामा कार्यवाही, डॉक्टर मुलाहिजा रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया आरोपी राहुल साहू द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 481/2025 धारा- 103 BNS, कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया गवाहों के समक्ष मेमोरेंडम कथन पर अपराध स्वीकार करने व घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का हंसिया जिसमें लकड़ी का बेट लगा हुआ है एवं घटना के समय पहने जैकेट इसमें खून जैसा डब्बा लगा हुआ है को पेश किया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी राहुल साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया।
आरोपी गिरफ्तार :-
राहुल साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 कोढी़पारा नवापारा l
कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से उप० निरीक्षक सुनील कश्यप , सउनि गुलाब सिन्हा, आरक्षक 2554 कशान रजा,आरक्षक 2576 सुदीप मिश्रा की अहम भूमिका रही l




