पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने… कलेक्टर,एस पी को ज्ञापन…

. बेमेतरा l श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने संघ सदस्यों के साथ बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बात रखी गई कि जिस तरह बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम तरीके से हत्या ठेकेदार के तरफ से की गई है वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मिटाने का कुत्सित प्रयास है।हमें आशा है कि छग सरकार इस तरह के कार्य को अंजाम देने वालों को कठोरतम दंड देगी।
लेकिन इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि छग शासन में छग के पत्रकार सुरक्षित नहीं है।पत्रकार जहां जनता की बात सरकार तक पहुंचाता है,वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर अराजकता और भ्रष्टाचार को भी अखबार के माध्यम से प्रशासन शासन और आम जनता को खबर बनाकर दिखाता है।पत्रकार ही है जो सरकार की योजना एवं कार्यों को आम जनता तक रखता है,शासन और प्रशासन की असली सूरत आइने की तरह स्वच्छ बनाकर जनता को दिखाता है।
शुक्ला ने TNBT’ ब्यूरो चीफ से चर्चा करते हुए बताया कि बेमेतरा श्रमजीवी पत्रकार संघ ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन और शासन को अवगत कराना चाहती है कि भारत लोकतान्त्रिक देश है हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की दुहाई देते हैं। देश को जागरूक और सुरक्षित रखने लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अखबार और खबर को जिंदा रखना होगा।पत्रकार अखबार के माध्यम से खबर जन जन तक पहुंचाने के काम निर्भीकता से करते आया है।बीजापुर जैसी घटनाओं से पत्रकार जगत में अनावश्यक भय का माहौल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला , महासचिव संजय दुबे,सुजीत शर्मा संरक्षक, योगेश राजपूत प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष कोमल राजपूत, योगिता साहू,दीपक पांडे, कोर कमेटी सदस्य मोहन पटेल ,संभागीय उपाध्यक्ष राहुल साहू, भूपेंद्र साहू,कोर कमेटी सदस्य ईश्वर राजपूत,गौकरण यदु,जिला उपाध्यक्ष दुर्गा सेन,सचिव अरुण पुरैना,संजू जैन गोविंद मानिकपुरी विजय यादव सहित अन्य पत्रकार शामिल रहे।