छत्तीसगढ़

नगर की सेवा ही हमारा संकल्प नागरिकों की आवाज ही होगी मेरी आवाज :-विजय सिन्हा .. संकल्प पत्र जारी…

बेमेतरा l  शहर के मेरे देव तुल्य जनता जनार्दन की सेवा ही मेरा संकल्प है भारतीय जनता पार्टी के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विजय सिन्हा का चुनाव प्रचार अभियान हरेक वार्डों में जारी रखते आज भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा का एक संकल्प पत्र जारी किया गया ।जिसमें भाजपा का विकास वाक्य हमने बनाया है हम ही संवारेंगे,हृदय की अंतरिम गहराइयों से आपके चरणों में सादर प्रणाम करता हूं, सदैव आपके सुख-दुख में सहभागी बनने वाला आपका अपना विजय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आपके सामने खड़ा हूं। यह चुनाव केवल एक पद का नहीं है, बल्कि हमारे नगर की प्रगति, विकास और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। आज हमारे नगर को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है, जो न केवल जनता की समस्याओं को समझे, बल्कि उन्हें सुलझाने के लिए पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करे। बीते वर्षों में भाजपा ने विकास और पारदर्शिता का जो मापदंड स्थापित किया है, वह आप सभी के सामने है।

 हर परिवार की आवाज बनू :-

मैंने सदैव यह प्रयास किया है कि नगर की हर गली,हर मोहल्ले और हर परिवार की आवाज बनूं ।अब, मुझे आपके समर्थन की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर बेमेतरा को समृद्ध और खुशहाल बना सकें।प्रत्याशी विजय सिन्हा ने आगे कहा मैंने हमारे बेमेतरा शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए निम्न प्राथमिकताएं तय किया है।विकास का वादा: बेमेतरा नगर का समग्र विकास बेहतर सड़कों, स्वच्छ जल,कुशल परिवहन व्यवस्था और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हूं ।पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था रख आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके एक एक पैसे का सही उपयोग होगा ।भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह प्रशासन की नींव रखी जाएगी।युवा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं के लिए सुरक्षा

होगा यथाशीघ्र समाधान:-

सम्मान सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता में है।आपकी आवाज मेरी आवाज है मैं हर नागरिक की समस्याओं को सुनूंगा और यथा संभव यथा शीघ्र समाधान के लिए तत्परता दिखाऊंगा। पर्यावरण पर सुधार मेरा पुरजोर प्रयत्न होगा शहर में विकास के साथ साथ पर्यावरण को समृद्ध और संरक्षित करने की दिशा में हर संभव को मूर्त रूप दे सकूं। साथ ही इस दिशा में कार्य करने वाले प्रत्येक नागरिक और संगठन को हमेशा प्रोत्साहित करता रहूं। मेरा कार्यालय आप जनता जनार्दन लिए हमेशा खुला रहेगा ।

उज्जवल भविष्य का चुनाव :-

संकल्प पत्र में आगे लिखा है यह चुनाव केवल विजय सिन्हा का चुनाव नहीं है,यह बेमेतरा की जनता का चुनाव है। यह चुनाव हमारे बच्चों और युवाओं के उज्जवल भविष्य का चुनाव है। यह चुनाव हमारे नगर की नई पहचान बनाने का चुनाव है। इस बार कमल के निशान पर अपना अमूल्य वोट देकर भाजपा को मजबूती प्रदान करें।

समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता:-

प्रत्याशी ने चुनाव मीडिया प्रभारी दीपक पाण्डे द्वारा जारी विज्ञप्ति में आगे लिखा मुझे आपके विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता है, ताकि हम सब मिलकर बेमेतरा को विकास और खुशहाली की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें। आइए, साथ मिलकर संकल्प लेकर एक नए, समृद्ध और आत्मनिर्भर बेमेतरा का निर्माण करें ।भाजपा म हे मोर विश्वास हमर नगर म होही विकास ।

जनसंपर्क में हुए शामिल:-

आज के जनसंपर्क में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा वार्ड 15 हेमलता शर्मा वार्ड 16 नीतू कोठारी वार्ड 17 गौरव साहू वार्ड 18 आकिब मलकानी शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू ,चुनाव संचालक हर्षवर्धन तिवारी राजेश शर्मा हर्षवर्धन तिवारी सतीश कसार मनोज मिश्रा गोलू कोसले रामानंद त्रिपाठी राकेश मोहन शर्मा अमरीका निर्मलकर वैभव तिवारी छोटू ठाकुर प्रकाश साहू अभिनव ठाकुर संदीप यादव भागीरथी यदु ,पार्षद दीना साहू मनोज मिश्रा रोहित साहू धर्मेंद्र साहू का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button