अवैध रेत माफियाओं को जिला प्रशासन ने कहा हम साथ-साथ हैं… कार्यवाही के नाम पर भाजपा नेता के खिलाफ एफ आई आर… किसने कहा हम आपके हैं कौन… मुख्यमंत्री तक पहुंची बात…

बेमेतरा ( दीपक पांडे, ब्यूरो चीफ ) जिन कार्यकर्ताओं के कंधे पर पैर रखकर भाजपा ने सरकार बनाई है l दुर्भाग्य की बात है कि उन्हीं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज़ की जा रही है l क्योंकि मामला अवैध रेत खनन का है l
गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा अपने कार्यकर्ताओं सहित अवैध रेत घाट पर अवैध रेत खनन के खिलाफ जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी का निर्वाह कर उपस्थित जन सहयोग से कार्यवाही कर तत्काल बंद कराया। बिना शासन प्रशाशन के अनुमति से अवैध खनन, शिवनाथ नदि पर उतारा गया था चैन माउंटेन , पण्डुब्बी व हाईवा। जिसका वीडियो फोटो भी जारी किया गया l ऐसे मामलों में प्रशासन भी तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करती है लेकिन जिला बेमेतरा की प्रशासन ऊपरी दबाव के चलते मौन धारण कर लिया है l
साठ -गांठ से चल रहा है:-
सूत्रों की माने तो यह अवैध रेत खनन पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक के साठ- गांठ से संचालित हो रहा है l इससे साबित होता है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार अपने ही लोगों के बीच गिरकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है l
विपक्ष में भी किया विरोध :–
जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तब भी जिला पंचायत सभापती राहुल टिकरिया ने अवैध रेत खनन के खिलाफ मोर्चा खोला था l जिस समय राहुल के साथ जिला स्तर के नेता के साथ-साथ प्रदेश के संगठन भी उनके साथ-साथ खड़े हुए थे l वही आज जिला स्तर के नेता विधायक बन गए हैं और संगठन में बैठकर बड़े नेता मुख्यमंत्री और मंत्री के सिंहासन पर बैठकर राहुल टिकरिया को कह रहे हैं हम आपके हैं कौन l जबकि हकीकत यह है कि राहुल टिकरिया वर्तमान में बेमेतरा विधानसभा l भाजपा के मजबूत नेता है l
कार्यवाही मायने नहीं रखता:-
जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, मिडिया पैनलिस्ट प्रदेश भाजपा राहुल योगराज टिकरिहा ने कहा की जो कार्यवाही मेरे खिलाफ की गई है वह मायने नहीं रखता l चार रोज बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है l जिसे यहां की आम जनता देख रही है l प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद भी आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है l जेसीबी आज भी खड़ी है किसी के खिलाफ जपती चालान ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई है l राहुल ने कहा है जिला कलेक्टर को फिर से ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग करेंगे l नहीं तो सड़क की लड़ाई लड़ेंगे l वहीं राजनीतिक सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक पहुंच चुकी है l
जिला अफसर का गोल मोल जवाब:-
जिला खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर की माने तो संयुक्त टीम बनाकर जांच करेंगे l लेकिन सोचने वाली बात है कि चार रोज बीत जाने के बाद भी आज तक कोई टीम गठित नहीं हो पाई है l इससे स्पष्ट है जिला प्रशासन भी दबाव में है l
माफियाओ के शिकंजे में जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री तक पहुंची बात :-
राहुल ने बताया इस विषय पर लगातार जिला प्रशासन और खनिज विभाग को पहले भीअवगत कराया गया था लेकिन ये सभी खनन माफियाओं के सहयोगी बने बैठे है। इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक पहुंच चुकी है l अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागती है l