Breaking Newsछत्तीसगढ़

*अफसरों ने किया ऐसा खेल… कलेक्टर को किया फेल… रकबा बढ़ाकर ज़मीन बेचने वाले पटवारी को दिया अभय दान… निकाला ऐसा आदेश की घूमते रह जाओगे*….

  • रायपुर l एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार कलेक्टरों को निर्देश दे रहे हैं कि राजस्व  के मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए l वही निपटने के बजाय मामले को बढ़ाया जा रहा है l दोषी पटवारी और तहसीलदारों के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है l जिसका खामियाजा प्रार्थी को भुगतना पड़ रहा है l दुर्ग जिले में ऐसे  कई मामले अभी भी पेंडिंग पड़े हुए हैं l वही एक मामले में कलेक्टर ने कमाल कर दिया है एक ऐसा आदेश जारी करवाया है l जिसमे ज़मीन का रकबा बढाकर बेचने वाले पटवारी को अभय दान दे दिया गया है l पटवारी बिंदास घूम रहा है और प्रार्थी न्याय की गुहार लगा रहा है l

कार्यवाही नहीं केवल जांच :-

यह खबर पढ़ने में अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन हकीकत यही बयां करती है l ज़मीन का रकबा बढ़ा कर बेचे जाने वाले पटवारी के खिलाफ तहसील न्यायालय में केस लगाया गया l जहां से न्याय ना मिलने पर एसडीएम के समक्ष न्याय की गुहार लगाई गई वहां भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई l जिसके चलते प्रार्थी ने  दुर्ग जिले के कलेक्टर से शिकायत की l कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए जांच की टीम बनी प्रतिवेदन तैयार हुए आखिर में ऐसा जवाब जिसको आप पढ़ेंगे तो दंग रह जाएंगे l इस पूरे मामले में एडीएम अरविंद इक्का, तत्कालीन एसडीएम दीपक निकुंज, जांच करने वाला अफसर वर्तमान जनपद पंचायत सीईओ दीपक कोठारी ने इस पटवारी को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है l जांच प्रतिवेदन को ऐसा दर्शाया गया जैसे मानव कुछ हुआ नहीं और कलेक्टर ने यह निर्देश दे दिया l जिसके आधार पर वर्तमान एसडीएम लोकेश कुमार ध्रुव ने भी आदेश जारी कर दिया l और इस आदेश का आज तक कोई पालन उस पटवारी द्वारा नहीं किया गया हैl इससे साफ है कि अफसर ने उसे पटवारी को अभय दान दे दिया है और प्रार्थी को कह दिया गया है कि आप गोल-गोल घूमते रहो l मतलब साफ है साय सरकार में अफसर  का बोलबाला l और पटवारी को छूट रकबा बढ़ाओ पैसा दो पटवारी एकता जिंदाबाद l

रकबा बढ़ाकर बेच दी जमीन:-

पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार ऐसे कार्यों को करने से बाज नहीं आ रहे हैं l ऐसा ही एक मामला दुर्ग जिले के पाटन तहसील के सिकोला का है l जहां तत्कालीन पटवारी ने रकबा बढ़कर जमीन बेच दी l मामला तब सामने आया जब खरीदार ने उक्त खसरा नंबर पर अपना कब्जा करने का प्रयास किया l तब यह मामला पाटन तहसील न्यायालय की ओर रुख किया l जहां यह स्पष्ट हो गया कि पटवारी रविंद्र देवांगन ने चंद रुपयो के खातिर जमीन मालिक नरोत्तम साहू, भीमकला, खोमेश्वर, मोगरा बाई व गांव के एक जमीन दलाल के साथ मिलकर इस फर्जीवाडे को अंजाम दिया है l

क्या है मामला :-

जानकारी के मुताबिक 945/6 खसरा नंबर की जमीन जिसका कुल रब्बा 0.42 हेक्टर दत्तरेंगा निवासी रामकृष्ण साहू के नाम से था l जिसे उमेश, दूरपत व अर्जुन श्रीवास्तव द्वारा क्रय किया गया हैl इस खसरे की जमीन दो किस्तों में रजिस्ट्री की गई हैl पहले रामकृष्ण द्वारा 0.18 हेक्टर बेचा गया l तत्पश्चात रामकृष्ण का निधन हो गया l दूसरी किस्त की जमीन 0.22 हेक्टेयर की रजिस्ट्री की गईl अब उस खाते के मुताबिक केवल 0. 2 हेक्टर बचत भूमि है l जिसे ग्राम सिकोला के तत्कालीन पटवारी रविंद्र देवांगन ने शासकीय दस्तावेजों में कूट रचनाकार 0.20 हैक्टर बनाकर उक्त भूमि को शत्रुघ्न प्रसाद के नाम कर दिया गया है l

नियम विरुद्ध चल रहे हैं पटवारी :-

वही पटवारी रविंद्र देवांगन ने अपने बचाव के लिए ग्राम पंचायत सिकोला के लोगों का सहयोग ले रहे है और अन्य जिलों के पटवारी, आर आई, का सहारा लेकर जमीन नाप जोक कर संबंधित को जमीन देकर मामला रफा -दफा करने का प्रयास कर रहा है l जबकि यह प्रक्रिया नियम विरुद्ध है l

ठोस कार्यवाही नहीं:-

पटवारी रविंद्र देवांगन के खिलाफ पाटन तहसील में भी शिकायत की गई है l लेकिन ठोस कार्रवाई न होते देख l यह मामला जिला न्यायालय की ओर किया लेकिन वहां के आदेश ने भी यह बता दिया कि कोई कार्यवाही इस पटवारी के खिलाफ नहीं की जाएगी l जहां उम्मीद की गई थी कि निष्पक्ष जांच होने के उपरांत सीधा पटवारी रविंद्र देवांगन व जमीन मालिक के खिलाफ एफ आई आर होगा l लेकिन लेकिन लक्ष्मी के आगे सभी अफसर ने घुटने टेक दिए और पटवारी को अभय दान दे दिया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button