स्टण्टबाजी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस… काटा चालान…
रायपुर l स्टण्टबाज़ी करने वाले चालकों पर राजधानी की पुलिस सख्त नजर आ रही है l इसी क्रम में यातायात पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से CG 04 CE 5939 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाकर मस्ती करते वाहन चलाने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओम प्रकाश शर्मा के संज्ञान में आने पर तत्काल मोटरसाइकिल को पकड़ कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रेस कर वाहन स्वामी का पता-तलाश किया गया व मोटरसायकल सहित सवार तीनों लड़कों को यातायात थाना लाया गया। जिस पर उनि ईश्वर लाल देवांगन द्वारा वाहन चालक अभय साहू पिता शत्रुहन साहू के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 128/194 सी, 184, 146/196, 3/181 एम.व्ही.एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 5500 रूपये का चालान काटा गया।
बता दे कि रायपुर पुलिस द्वारा संचालित वाट्सएप(9479191234) , फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं एक्स.काम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का वीडियो फुटेज प्राप्त होने पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता तलाश कर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है।