Breaking News
टाटीबंध चौक के पास एक युवक चाकु के साथ गिरफतार…
पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध एंव जुआ ,सटटा, चाकु लेकर घुमने वाले अपराधी जैसे अन्य अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है l
इसी कड़ी में थाना आमानाका को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध चौक टैक्सी स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति चाकु अपने पास रखा है जो अपने हाथ में चाकू लेकर लहरा रहा था l सुचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुये जमीर हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा मजिस्द के पास थाना आजाद चौक को एक धारदार चाकु के साथ पकडा गया अवैध रखे चाकु की जप्ती कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 247/2024 धारा -25,27 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।