डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत की मांग को लेकर इंद्रावती में होगी बैठक…

रायपुर l कई टुकड़ों में बटे संगठन को एक मंच में लाने का प्रयास दमखम के साथ किया जा रहा है l और समय की मांग भी यही है अगर सरकार को झुकाना है और अपनी मांगों को मनवाना है तो एकजुट होना ही पड़ेगा l
समय पर महंगाई भत्ता:-
अधिकारी कर्मचारियों के संगठनों में आपसी मतभेद होने के कारण पूर्ववर्ती सरकारो एवं वर्तमान सरकार द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर मंहगाई भत्ता एवं पेंशनरों को मंहगाई राहत नहीं देने के कारण डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स की राशि का आर्थिक खमियाजा सभी अधिकारी कर्मचारी एवं पेंनशनर साथियों को उठाना पड़ रहा है। सब संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी अहंकार (इगो) वाली मानसिकता को छोड़कर एक साथ बैठकर डी.ए. एरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स जैसे मुद्दे पर विचार करने के लिए 10 सितंबर बुधवार को दोपहर 1 से 3 बजे तक इन्द्रावती भवन नवा रायपुर के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
26 जून को हुई थी बैठक:-
पूर्व में भी प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत जैसी एक सूत्रीय मांग को लेकर 26 जून को बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष कार्यालय (संचालनालयीन कर्मचारी संघ) के अध्यक्ष, संयुक्त मोर्चा के संयोजक के साथ -साथ 25 संगठनों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष सह फेडरेशन के संयोजक संभवतः राज्य के बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हुए थे, इस कारण फिर से एक बार पुनः अपील जारी करते हुए सभी संगठनों को एकजूट करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक सूत्री मुद्दे पर विचार:-
शासकीय राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष, सह फेडरेशन के संयोजक एवं फेडरेषन से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारी, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के संयोजक एवं महासंघ से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारी शिक्षक फेडरेशन के संयोजक एवं फेडरेश न से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, छ.ग. राज्य पेंशनर फेडरेश न के संयोजक एवं सभी पेंशनर संघों के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, अनियमित कर्मचारी ऐसोसिएशन के फेडरेशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय अध्यक्षगण, समस्त वाहन चालक संघों के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण तथा निगम/मंडल बोर्ड/आयोग के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण से अनुरोध है कि अधिकारी कर्मचारियों के डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स जैसे एक सूत्रीय महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करने हेतु दो प्रतिनिधियों के साथ उपरोक्तानुसार तिथि एवं समय में उपस्थित होकर कर्मचारी एवं पेंशनर हित में सहयोग प्रदान करने हेतु लगभग 150 संगठनों के अध्यक्ष/सचिव को व्यक्तिगत संपर्क कर व्हाट्सअप के माध्यम से बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है l
कितने संगठन होते हैं शामिल:-
जिसमें फेडरेशन,संयक्त मोर्चा एवं महासंघ के संयोजकों सहित 90℅ संगठनों से बैठक में उपस्थित होने की व्यक्ति गत एवं दूरभाष पर सहमति प्राप्त हो गया है, अब देखना यह होगा इस एक सूत्रीय मुद्दे को लेकर कर्मचारी संगठन क्या रणनीति बनाते हैं और इस बैठक की अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया कितने सफल होते हैं l यह भी देखने को मिलेगा की बैठक में कितने संगठन शामिल होते हैं l