सावन में छलके कविता के रंग…सम्मेलन में कवियों ने मनोरंजक कविता से श्रोताओं को भिगोया…

रायपुर। अशोक नगर में वायुवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित 30 दिवसीय शिव महापुराण के अवसर पर 20 जुलाई को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सावन महीने में आयोजित इस कवि सम्मेलन में कवियों ने विविध विषयों पर कविता का ऐसा रंग छेड़ा कि उत्साहित श्रोता सुधबुध खोकर कवि सम्मेलन के आनंद में डूब गये।
कवित्री सुषमा पटेल हुई शामिल:-
कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त कविगण यशवंत यदु यश, मन्नू लाल यदु, इंद्रदेव यदु, रिक्की बिंदास, शिव साहू नील, उत्तम देवहरे, राजू छत्तीसगढ़िया तथा कवयित्री सुषमा पटेल शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि कथावाचक अभिषेक मिश्रा जी द्वारा कथा हुई तथा इस अवसर पर 1 लाख 11 हजार पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक के अवसर पर स्थापित किये गये।
यह रहे शामिल:-
इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद सोहन लाल साहू जी, विशेष अतिथि अरविंद गुप्ता, रितेश साहू, मेघराज साहू, रामजीवन यदु, हरिराम यदु, रघुवीर साहू, उर्मिला यदु, लक्ष्मी साहू, मंजू साहू, निर्मला साहू, हीरामणि साहू, नीरज यदु, वेदांत यदु, मधु यदु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।