Breaking News

उपसंचालक आशुतोष को गिरफ्तार करने की मांग… कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने संभाग आईजी को लिखा पत्र…

रायपुर l लोक शिक्षण संचनालय में पदस्थ उपसंचालक आशुतोष चावरे को गिरफ्तार करने की मांग लगातार कांग्रेसी प्रवक्ता द्वारा की जा रही है l वहीं नया एफ़आईआर दर्ज करने के साथ साथ ईओडब्लू में दर्ज हुई शिकायत सात करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी आशुतोष चावरे को सेवानिवृत्ति के पूर्व गिरफ्तार करने की मांग संभाग आईजी से की गई है l

 भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप:-

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनलय के उप संचालक के पद पर पदस्थ आशुतोष चावरे के ऊपर पहले भी भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे है l उन्होंने बताया किआशुतोष चावरे ही ग़ैर मान्यता वाले प्राइवेट स्कूल का मुखिया है
फाइल गायब, राज्यपाल से शिकायत :-

राज्य में महंगी शिक्षा और ग़रीब छात्रों को आरटीई का हक़ मारने वाले सबसे भ्रष्ट अधिकारी है l सात करोड़ के अपने भ्रष्टाचार की फ़ाइल को ग़ायब कर जेल जाने से बच रहा है l आगे तिवारी ने बताया कि चावरे की शिकायत पूर्व में राज्यपाल से भी की गयी है l

तिवारी ने आईजी को लिखा पत्र:-

 

रायपुर दिनांक-20/05/2025
श्री अमरेश मिश्रा जी
माननीय आईजी रायपुर रेंज
इंचार्ज ACB/EOW छत्तीसगढ़

विषय-आशुतोष चावरे,उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय,इन्द्रावती भवन नया रायपुर पर F.I.R. दर्ज करने एवं पूर्व दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार करने बाबत.
सन्दर्भ-आप के कार्यालय का पत्र क्रमांक-ब्यूरो/राय/3461 दिनांक-01/12/2016

महोदय,

आशुतोष चावरे,उप संचालक पर ब्यूरो ने अपराध क्रमांक-38/2016 दर्ज किया है जिसमे धारा-420,467,468,471,120 बी भा.द.वि. एवं सहपठित धारा-13(1)डी,13(2) भ्र.नि.अधि.1988 वर्ष 2016 में दर्ज है.इन्हें आज दिवस तक माननीय न्यायलय में प्रस्तुत नहीं किया गया है,हाईकोर्ट बिलासपुर में प्रकरण-CRMP NO-3112/2024 (प्रदर्श-1 कुल पृष्ठ 2) में राज्य के पुलिस महानिर्देशक ने हलफनामा दायर कर माननीय न्यायलय में कथन प्रस्तुत किया कि-
Director General of Police, Chhattisgarh, Raipur has filed an affidavit stating that he has issued a circular to all the Inspector General of Police of Chhattisgarh and taken review meeting withall the Range Inspector General of Police and Superintendent of Police of all the Districts and directed to submit present status of cases pending for one year and timely disposal of such pending cases.

पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, रायपुर ने एक हलफनामा दायर कर कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी पुलिस महानिरीक्षकों को एक परिपत्र जारी किया है और सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षकों और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की है और एक वर्ष से लंबित मामलों की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करने और ऐसे लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने का निर्देश दिया है।

यह कि आशुतोष चावरे पर अपराध वर्ष 20216 में दर्ज किया गया है जो कुल 9 सालो से लंबित है उक्त प्रकरण के जाँच अधिकारी द्वारा माननीय न्यायलय में प्रस्तुत पुलिस महानिदेशक के हलफनामा को खंडित किया जा रहा है,जो कि माननीय न्यायलय की अवहेलना है.

यह कि आप के कार्यालय का पत्र क्रमांक-ब्यूरो/राय/3461 दिनांक-01/12/2016 जारी कर संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय से उक्त आरोपी एवं अन्य आरोपियों की 11 बिन्दुवो में जानकारी मांगी गयी थी
(प्रदर्श-2 पृष्ठ क्रं 3)

यह कि आशुतोष चावरे के आपराधिक एवं भ्रष्टचार के जघन्य कृत्यों पर संज्ञान लेते हुवे ए.आर.खान,अवर सचिव छग स्कूल शिक्षा विभाग ने दिनांक 14/01/202021 को पत्र क्रमांक एफ 11-12/2020/20-एक जारी कर आशुतोष चावरे को सतर्कता शाखा से हटाने का आदेश जारी किया था क्योकि अपनी गिरफ्तारी की डर से आशुतोष चावरे द्वारा ब्यूरो द्वारा मांगी गयी 11 बिन्दुवो की जानकारी प्रदान नहीं कर रहे थे.
(प्रदर्श-3 पृष्ठ क्र 4)

यह कि मेरे द्वारा दिनांक 27/02/2024 को सूचना अधिकार के तहत उक्त दर्ज प्रकरण में हुई कार्यवाही की जानकारी मांगी (प्रदर्श 4 पृष्ठ क्र 5) तो प्रथम अपील अधिकारी आशुतोष चावरे ने प्रथम अपील सुनवाई दिनांक 08/04/2024 की सुनवाई आदेश क्रमांक/सू.अ अपी/35/2023/प्र.क्र./99
(प्रदर्श-5 पृष्ठ क्र 6) में जन सूचना अधिकारी से खुद के समक्ष मांगी गयी जानकारी के दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के आदेश दिये किन्तु आज दिवस तक पुनः सुनवाई की तिथि नहीं दिये और न दस्तावेज प्रदान किये.

यह कि दिनांक 18/11/2024 पुनः उक्त प्रकरण के दस्तावेज हेतु आरटीई में लगाये गये आवेदन का जवाब नहीं दिया गया.(प्रदर्श-6 पृष्ठ क्र 7)

दिनांक 27/03/2025 को समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार में स्पष्ट किया है कि लोक शिक्षण संचालनालय से उक्त प्रकरण की फ़ाइल गायब है.(प्रदर्श-7 पृष्ठ क्र 8)
यह कि आशुतोष चावरे अभी महत्वपूर्ण कक्ष के प्रभारी है जिसमे मान्यता/अनुदान/स्थापना/बजट/भंडार क्रय है (प्रदर्श-8 पृष्ठ क्र 9 से 10) जिसमे उनके द्वारा प्राइवेट स्कूलों के आर्थिक अनियमितता घोटाले के प्रकरणों पर कार्यवही नहीं की जा रही है.

यह कि अपने उच्च अधिकारियो के बिना जानकारी के अपने हस्ताक्षर से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009 के नियमो की गलत व्याख्या कर (प्रदर्श-9 पृष्ठ क्र 11-12) जिला शिक्षा अधिकारियो से मिली-भगत कर आर्थिक अनियमिता,बिना मान्यता के स्कूल संचालन को संरक्षण देकर 500 करोड रुपयों से ज्यादा की अवैध आगाही कर रह है इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर अपने ही घोटाले के दस्तावेजो और साक्ष्यो को गायब/नष्ट करने के पर भारतीय न्याय दंड सहिंता की धारा 238,239,240,241 एवं गैर मान्यता स्कूलों के आर्थिक अनियमिता,गैर मान्यता स्कूल संचालन,कूट रचित दस्तावेजो का निर्माण करके करोडो रुपयों की अवैध उगाही पर धारा 318(4),338,336(3),340,340(1),340(2),339,60,60(1),61(1),61(2),198,199,201,182,203,212,223,227,228,234,238,255 जुर्म दर्ज किया जाये.

यह कि आशुतोष चावरे को जल्द गिरफ्तार किया जाये इस वर्ष दिसंबर 2025 मे सेवा निवृत्त हो रहे है.

यह कि उक्त प्रकरण में अन्य साक्ष्य या दस्तावेज मै आप के समक्ष उपलब्ध करवाने हेतु उपस्थित रहूँगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button