कच्चा मकान अब बीते दिनों की बात… पक्के मकान की सौगात…

रायपुर l प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत गीदम द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है, ताकि असहाय, विधवा, दिव्यांग एवं अन्य पात्र हितग्राहियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त आवास मिल सके।
इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत गीदम के वार्ड क्रमांक 03 के निवासी श्री जितेंद्र शिवहरे, पिता स्वर्गीय रामशरण शिवहरे को कच्चे मकान के स्थान पर पक्का आवास प्राप्त हुआ है। वर्षों से परिवार सहित नगर क्षेत्र में निवासरत श्री शिवहरे पहले मिट्टी और खपरैल के कच्चे मकान में रहते थे। श्री शिवहरे की पत्नी श्रीमती हिरामनी शिवहरे बताती हैं कि कच्चे मकान में बरसात के मौसम में परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पक्का मकान मिलने से उनका परिवार अब सुरक्षित और सुकून भरा जीवन जी रहा है।




