विद्यार्थी परिषद का 58वा अधिवेशन…

रायपुर l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश का 58वां प्रदेश अधिवेशन 19, 20 एवं 21 दिसंबर को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सेक्टर-6 सिविक सेंटर के कला मंदिर में आयोजित होने जा रहा है। पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक विद्यार्थी प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधारों, वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक समाज में बढ़ती चुनौतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा तथा इन विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे जो आगामी वर्ष में अभाविप की दिशा प्रदान करेगी।
अधिवेशन की सभी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सेक्टर-6 के “B” मार्केट में एक अस्थायी कार्यालय की स्थापना की गई है। इस अस्थायी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को शाम 05 बजे किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन BMS कार्यालय, सेक्टर-6, भिलाई में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला सह संघ चालक श्री रामजी साहू जी उपस्थित रहे। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री महेश साकेत जी एवं प्रदेश मंत्री श्री यज्ञदत्त वर्मा जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात दुर्ग भिलाई के स्थाई कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसके बाद अधिवेशन की तैयारियों में लगे सभी गटो सभागार, आवास, यातायात, भोजन, सुरक्षा और स्वागत जैसे अनेको गटो की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अब तक की प्रगति, आगामी कार्यों के निर्देश तय की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रदेशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 58वां प्रदेश अधिवेशन पूर्णतः सफल होगा और इससे दुर्ग जिले के संगठनात्मक कार्य को नई गति मिलेगी।



