Breaking News

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया…पेंशनर भवन’ का लोकार्पण…वरिष्ठजनों के लिए बताया ‘सम्मान और संवाद का मंच…

बसना । बसना के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के नवनिर्मित पेंशनर भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विधिवत रूप से रिबन काटकर भवन को क्षेत्र के वरिष्ठजनों को समर्पित किया।

विधायक की पहल वरिष्ठजनों को मिला स्थान:-

यह भवन विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की विशेष पहल और प्रयासों का साकार रूप है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस भवन की नींव उन्हीं के मार्गदर्शन में रखी गई थी, और आज इसका लोकार्पण करते हुए उन्होंने इसे क्षेत्र की वरिष्ठ पूंजी कहे जाने वाले पेंशनधारकों को सौंप दिया।

अनुभव, मार्गदर्शन और प्रेरणा का सशक्त माध्यम:-

भवन का लोकार्पण करने के बाद अपने ओजस्वी उद्बोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पेंशनर भवन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह पेंशनर भवन हमारे वरिष्ठजनों के लिए केवल एक मिलन स्थल ही नहीं है, बल्कि यह उनके अनुभव, मार्गदर्शन और प्रेरणा को समाज के साथ साझा करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। विधायक डॉ. अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति गहरे सम्मान का भाव व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थान हमारे आदरणीय बुजुर्गों को सम्मान, संवाद और सहयोग का एक सुंदर मंच प्रदान करेगा। हमारे वरिष्ठजन समाज की सबसे बड़ी पूँजी हैं, और उनके कल्याण को सुनिश्चित करना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह भविष्य में इस पेंशनर भवन को और विस्तार देने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।

पेंशनधारी कल्याण संघ की मांग का पुरजोर समर्थन:-

अपने संबोधन के दौरान, विधायक डॉ. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मांग का भी पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह धारा 49(6) को हटाने की संघ की मांग को सरकार के सामने पूरी ताकत के साथ रखेंगे। यह घोषणा पेंशनधारी समुदाय के लिए एक बड़ी राहत और समर्थन का संकेत है।

इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान प्रसाद सेठ ने की ।वही विष्टि अतिथि के रूप में डॉ खुशबू अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही इस शुभ अवसर पर पिथौरा और सरायपाली छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के पदाधिकारीगण, छत्तीसगढ़ प्रांतीय प्रचार सचिव आर पी प्रधान,सदस्य एन एल भोई, कैलाश चंद साहू, गुलाब किशोर स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे, जिन्होंने इस नवनिर्मित भवन के लिए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। यह पेंशनर भवन अब बसना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button