महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दिया समाजवाद और सेवा का संदेश…एक ईंट और एक रुपया’ के सिद्धांत को बताया प्रासंगिक…

दुर्ग । धमधा रोड स्थित गायत्री पैलेस में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना की।समारोह में उन्होंने महाराजा अग्रसेन के जीवन मूल्यों को आधुनिक समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
समाज की सच्ची नींव:-
अपने संबोधन की शुरुआत में डॉ. अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल एक शासक नहीं थे, बल्कि वे समाजवाद, न्याय और समरसता के प्रतीक थे। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सेवा, सहयोग और समानता ही किसी समाज की सच्ची नींव होती है।
एक छोटा सा योगदान:-
विधायक डॉ अग्रवाल ने विशेष रूप से ‘एक ईंट और एक रुपया’ के सिद्धांत को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विचारधारा आज के समय में भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस युग में थी। यह सिद्धांत बताता है कि यदि हर व्यक्ति समाज के नवागंतुक के लिए एक छोटा सा योगदान दे, तो कोई भी व्यक्ति जीवन की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा।
भावना को किया समाप्त :-
विधायक डॉ. अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा यदि महाराजा अग्रसेन के विचारों को आत्मसात कर ले, तो समाज में व्याप्त असमानता, बेरोजगारी और उपेक्षा की भावना को समाप्त किया जा सकता है। हमें अपने जीवन में सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि यही सच्चा राष्ट्र निर्माण है।
सामाजिक समरसता को बढ़ावा :-
उन्होंने यह भी कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने शासनकाल में व्यापार, न्याय और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया। उनका शासन एक आदर्श था, जिसमें न कोई भूखा था, न कोई उपेक्षित। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि हमें ऐसे ही समाज की पुनः स्थापना करनी है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और सभी ने एकजुटता और सेवा भाव के साथ समाज के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया।
यह रहे शामिल:-
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,संरक्षक संजय रूंगटा, कैलाश रूंगटा, सुधीर अग्रवाल,उपाध्यक्ष बृजमोहन गोयल,प्रेम अग्रवाल, प्रहलाद रूंगटा, मधुप अग्रवाल, मरारी अग्रवाल, महासचिव ललित सक्सेरिया, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सचिव दीपक बंसल,पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सक्सेरिया,जयदेव सिंघल,कमल नारायण रूंगटा,घनश्याम अग्रवाल,विजय अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,सत्यप्रकाश बंसल,विमल सक्सेरिया,पिंटू सिंघल, अध्यक्षा सरिता दयानंद गोयल,अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष अनीता अग्रवाल,महासचिव सरोज प्रकाश अग्रवाल,सचिव श्वेता सुमित अग्रवाल,कार्यक्रम संचालक एवं सचिव मनोज अग्रवाल,राधेश्याम कुर्तुका,सतनामी समाज महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ पार्वती कुर्रे सहित समाज के समस्त वरिष्ठजन,गणमान्यजन,युवा एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।