
रायपुर l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रायपुर महानगर की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत एवं प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी में डॉ. अनुज शुक्ला को रायपुर महानगर अध्यक्ष तथा सुजल गुप्ता को मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया।
परिषद के समर्पित कार्यकर्ता:-
डॉ. अनुज शुक्ला वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे पूर्व में विद्यार्थी परिषद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कैंपस अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं।
सक्रिय भूमिका:-
महानगर मंत्री के रूप में निर्वाचित सुजल गुप्ता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। वे पूर्व में रायपुर महानगर सह मंत्री के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और संगठनात्मक दृष्टि से निरंतर योगदान देते रहे हैं।
विद्यार्थियों को जोड़कर :-
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने कहा कि “विद्यार्थियों को अधिकाधिक जोड़कर देशभक्ति के कार्य में लगाना ही परिषद का ध्येय है।”
बलिदानों का उल्लेख:-
वहीं, प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत ने विद्यार्थी परिषद की पूर्व उपलब्धियों एवं बलिदानों का उल्लेख करते हुए संगठन की शताब्दी वर्ष यात्रा एवं पाँच परिवर्तन की जानकारी दी।
मजबूती के लिए महानगर:-
इस सत्र की कार्यकारिणी में कुल 78 सदस्य शामिल किए गए हैं। संगठनात्मक मजबूती के लिए महानगर को पाँच भागों—उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम एवं नया रायपुर—में विभाजित कर संयोजक मंत्रियों की नियुक्ति की गई। इसके अतिरिक्त महानगर सह मंत्री के रूप में अन्वित दीक्षित, हर्षित कौर, कुनिका खोडियार, आशीष सिन्हा एवं मन साहू की घोषणा की गई।
नव-निर्वाचित महानगर अध्यक्ष ने कहा—
“विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केयर-रिलेटेड कार्यक्रम तथा संस्कार आधारित गतिविधियाँ हमारी प्राथमिकता रहेंगी। मैं संपूर्ण कार्यकारिणी एवं परिषद के कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।”
गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा:-
“हम विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करेंगे और प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की माँग को और अधिक प्रबलता से उठाएँगे।”