Breaking News

मैट्स विश्वविद्यालय और बॉश इंडिया फाउंडेशन के बीच.. ऍम ओ यू हस्ताक्षरित…

रायपुर l मैट्स विश्वविद्यालय, और बॉश इंडिया फाउंडेशन के बीच बेंगलुरु स्थित बॉश मुख्यालय में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अंतर्गत LEAP – Livelihoods Enhancement through Automotive Skills Development Program की शुरुआत की जाएगी।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन तथा ऑटोमोटिव सर्विस एडवाइज़र क्षेत्रों में 300 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, इन-हाउस ऑटोमोटिव लैब और डिजिटल लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ उद्योग आधारित व्यवहारिक एवं सॉफ्ट स्किल्स प्रदान करना है। समझौते के अनुसार, प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले कम से कम 70% छात्रों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और छोटे शहरों के युवाओं तथा NEET (Not in Education, Employment, Training) श्रेणी के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

इस ऐतिहासिक पहल का नेतृत्व डॉ. बृजेश पटेल, डीन – अनुसंधान एवं विकास ने किया। यह पहल माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया और महानिदेशक श्री प्रियांश पगारिया के मार्गदर्शन में संभव हुई। कुलपति प्रो.(डॉ.) के. पी. यादव ने टीम को शुभकामनाएँ दीं तथा श्री गोकुलानंद पांडा, रजिस्ट्रार ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

इस MOU के साथ, मैट्स विश्वविद्यालय क्षेत्र का एकमात्र विश्वविद्यालय बन गया है जहाँ बॉश इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग केंद्र स्थापित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button