Breaking News

आवेदनों का त्वरित निराकरण कर…श्रमिकों को पहुंचाएं लाभ :-डॉ. रामप्रताप सिंह

रायपुर l छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोण्डागांव जिले में निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं समस्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्यवन के निर्देश दिए गए।

 परिवार का हित सर्वपरी :-

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने श्रम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके द्वारा किए जा रहे का कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनके लिए श्रमिक एवं उनके परिवार का हित सर्वोपरि है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा की श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित शासन की समस्त योजनओं का लाभ उन्हें मिले।

 7 दिन के अंदर पंजीयन व नवीनीकरण:-

अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने अधिकारियो एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें जिला कोण्डागांव में निर्माण श्रमिकों के कार्य स्थल में कार्यरत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन शिविर आयोजित कर पंजीयन कार्य शतप्रतिशत किया जाए। इसके साथ ही जिले में पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्हें मंडल गठन से अब तक किसी भी योजना का लाभ नही मिला है ऐसे श्रमिकों को चिन्हांकित कर मण्डल में संचालित योजनाओं की जानकारी विकासखंडवार संचालित मुख्यमंत्री श्रम संशाधन केन्द्र के माध्यम से योजना आवेदन कराने की कार्यवाही करें। कोण्डागांव जिले में पंजीयन के नवीनीकरण व संशोधन संबंधी लंबित आवेदनों को 7 दिवस के भीतर पंजीयन एवं नवकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

श्रमिकों को मिले निशुल्क लाभ :-

जिले में निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से लंबित आवेदन को 7 दिवस के भीतर जांच कर लाभांवित किये जाने हेतु डी०बी०टी० में ऑनलाईन इन्द्राज करना सुनिश्चित करें। जिले में शासकीय एवं अशासकीय निर्माण कार्यों पर 01 प्रतिशत उपकर की राशि अनिवार्य रूप से जमा कराये के संबंध में निर्देश प्रसारित कर उपकर संग्रहण संबंधित कार्यवाही करना सुनिश्चित एवं किसी भी निर्माण श्रमिकों को पंजीयन एवं योजनाओं में निःशुल्क लाभप्रदाय करने की कार्यवाही करने एवं किसी भी प्रकार का अनुचित लाभ नहीं लेने के निर्देश दिए। बैठक में कोण्डागांव तथा नारायणपुर जिले के श्रम अधिकारी, श्रम निरीक्षक, कल्याण अधिकारी, कल्याण निरीक्षक एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button