Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किड्स समर कैम्प व नवप्रेरणा कोचिंग का किया शुभारम्भ… मिलेगी मुफ्त ट्रेनिंग…

रायपुर / बलौदाबाजार जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को एमडीवी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार में किड्स समर कैम्प एवं विकासखंड स्तरीय नवप्ररेरणा कोचिंग का शुभारम्भ किया। उन्होंने करीब दो माह तक चलने वाले समर कैम्प में विभिन्न प्रशिक्षण का भी अवलोकन किय। इस दौरान उन्होंने संगीत प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के साथ गिटार बजाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने समर कैम्प को गर्मी छुट्टी का सदुपयोग करने का बेहतर माध्यम बताया। यह समर कैम्प पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें जिले के किसी भी स्कूल के किसी भी उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं। यहां बच्चों को गायन, वादन और नृत्य कला के साथ ही एयरोमॉडलिंग, रोबोटिक्स की बारीकियां सिखाई जाएगी।

*नवप्रेरणा कोचिंग सेंटर का विस्तार :-

उद्घाटन अवसर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और बड़ी पहल की गई। जिला प्रशासन द्वारा पहले से संचालित नवप्रेरणा कोचिंग सेंटर का विस्तार करते हुए अब इसे जिले के सभी पांच विकासखंडों में शुरू किया गया है। इस सेंटर को टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम से जोड़ा गया है जिससे मुख्य केंद्र से सीधे संवाद संभव होगा। साथ ही कोचिंग की सभी कक्षाएं यूट्यूब लिंक के माध्यम से भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे छात्र कभी भी क्लास देख सकेंगे।

कला और तकनीक से होंगे रूबरू:-

कला प्रशिक्षण के साथ ही इस समर कैंप में बच्चों के लिए विज्ञान और तकनीक से जुड़ी कई विशेष गतिविधियां भी रखी गई हैं। इनमें पांच दिवसीय रोबोटिक क्लास, एयरोमॉडलिंग, रोमांचक एयर शो, 3डी पेंटिंग और ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण शामिल है। यह सभी गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता और नवाचार की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से रखी गई हैं।

प्लेनेटोरियम से बच्चे समझ सकेंगे आकाशीय घटनाएं:-

कैंप में बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से प्लानिटोरियम की भी विशेष व्यवस्था की गई है। यहां 20 मिनट के शो के जरिए बच्चे सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, तारामंडल की संरचना जैसी आकाशीय घटनाओं को न केवल समझ सकेंगे बल्कि उन्हें महसूस भी कर सकेंगे।

इस अवसऱ पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button