Breaking News

आयोग -मंडल में नहीं मिला स्थान…यादव समाज की घोर उपेक्षा… सरकार के खिलाफ आक्रोश- परमानंद यादव

रायपुर l छत्तीसगढ़ विष्णु सरकार ने यादव समाज को निगम मंडलो व दुग्ध मंडल में स्थान न देकर यादव समाज की घोर उपेक्षा की है ।जबकि निगम मंडलों की सूची में यादव को पूर्ण रूप अनदेखा किया गया है। सरकार के द्वारा हर समाज को उनके मूल पारम्परिक व्यवसाय के अनुरूप निगम मंडल में जिम्मेदारी दी गई है जबकि इसके इतर हम यादवों को गौ सेवा आयोग औऱ दुग्ध संघ में कोई स्थान नही देकर वंचित किया गया है, क्या कारण है सरकार जवाब दे।

लगाया झूठा आरोप :-

ऐसे ही भिलाई में हमारे यादव समाज के एक संघर्षरत युवा नेता जय प्रकाश यादव के नेतृत्व क्षमता को दबाने की नियत से झूठा आरोप लगाया जिसकी वजह से आज वो अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है, समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा जायेगा।जिसमें  उल्लेख है कि भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के इशारे पर जो प्रेस वार्ता लेकर बेबुनियाद आरोप भाजपा नेता जय प्रकाश यादव के खिलाफ लगाए हैं वह आधारहीन है केवल जयप्रकाश यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास नही बल्कि सारे समाज को सुनियोजित तरीकों से दरकिनार करने की साजिश है, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है l

,पार्टी को किया मजबूत :-

उनके लिए अनर्गल प्रचार किया जा रहा है क्योंकि आगामी वर्ष में नगर निगम के चुनाव होने है जिसमें महापौर पद हेतु पिछड़ा वर्ग ओपन आरक्षित किया गया है । ज्ञात हो कि  यादव पिछले कई वर्षों से निरंतर पार्टी और जनमानस की सेवा करते आ रहे हैं प्रधानमंत्री  मोदी की विचारधारा पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं जो कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को पच नहीं रहा है जब से पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष बने हैं तब से वह गुटबाजी को बढ़ावा देते आ रहे हैं और विधायक को खुश करने के लिए इन्होंने प्रेस वार्ता में झूठे आरोप लगाए जिसमें विधायक रिकेश सेन की भी मौन सहमति है जिससे समाज बेहद आहत हैं।

समाज ने किया घोर निंदा :-

जिला अध्यक्ष अपनी बात को पार्टी फोरम में न रख कर सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं इससे न केवल  देवांगन ने  यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है बल्किं पार्टी की छवि को भी धक्का पहुंचाने का काम किया है यादव समाज इसकी घोर निंदा करता है और संगठन औऱ प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी करता है कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें ,।अन्यथा समस्त यादव समाज के द्वारा रूपरेखा तय कर के पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जावेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button