अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का राकेश देवांगन ने लिया आशीर्वाद… आयोजन को लेकर दीं जानकारी…
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। खैरागढ़-गंडई में 7 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जहां आज राकेश देवांगन ने प्रदीप मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान राकेश देवांगन ने 12 अगस्त से 16 अगस्त तक होने वाले शिव महापुराण को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक के बाद एक शिवमहापुराण का आयोजन हो रहा है। और लगातार अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा का प्रदेश दौरा चल रहा है। इसे प्रदीप मिश्रा लगातार कथा के दौरान छत्तीसगढ़वासियों पर भोले बाबा की कृपा बता रहे हैं।
भगवान श्री हरि विष्णु जी के अवतार वल्लभाचार्य जी की जन्मस्थली चंपारण एक बार फिर इतिहास रचने को बेताब है। यहां श्री शंभू सेवा समिति के तत्वाधान में 12 अगस्त से 16 तक 5 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।
आयोजन के दौरान बारिश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। जिसे देखते हुये वाटरप्रूफ डोम बनाये जाएंगे। बताया जा रहा है। दूर दूर से लाखों की संख्या में पहुंचने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार असुविधा न हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है।