छत्तीसगढ़
डॉक्टर्स एसोसिएशन की मांग… हटाया जाए नियम 25 लाख की प्रॉपर्टी शासन के अधीन…स्वास्थ्य मंत्री को सौपा ज्ञापन.. श्याम बिहारी ने पदाधिकारीयो को दिया आश्वासन…
रायपुर l आज यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी डॉ हीरा सिंह एवं डॉ गंधर्व पांडे के नेतृत्व में स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाक़ात कर कुछ प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा हैl
हटाया जाए नियम:-
जिसमे प्रमुख रूप से रेगुलर डॉक्टर्स जो पीजी पढ़ाई कर रहे उनको तीन वर्ष का सवैतनिक अध्यन अवकाश दिया जाये, .पीजी रेसिडेंट की 24 घंटे ड्यूटी पश्चात अवकाश दिया जाये,सप्ताह में कम से कम एक अवकाश मिले, बोंडेड डॉक्टर्स जो पीजी पढ़ाई के लिए एडमिशन ले रहे उनको एनओसी के लिए 25 लाख की प्रॉपर्टी शासन के अधीन रखने का प्रावधान है उस नियम को हटाया जाये! वही पदाधिकारीयो की माने तो इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा दिया गया हैl