Breaking News
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक गृह निर्माण सहकारी समिति का वार्षिक आम सभा 16 को…
रायपुर l शहीद वीर नारायण सिंह अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक गृह निर्माण सरकारी समिति मर्यादित का वार्षिक आमसभा का आयोजन लोकसभा निर्वाचन के आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं किया जा सका था । अब समिति का वार्षिक आमसभा रविवार 16 जून को दोपहर 1 बजे से ग्राम बंजारी, नवा रायपुर, ब्लॉक-अभनपुर, जिला रायपुर के *बूढ़ादेव शक्तिपीठ स्थल* परिसर में आयोजित किया गया है ।
बैठक में आवासीय कॉलोनी निर्माण में हो रहे विलंब पर चर्चा के साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी । इसलिए समिति के सभी सदस्यों से सचिव जय सिंह राज द्वारा आग्रह किया गया है है कि उक्त बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होने का कष्ट करेंगे।