कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए एफआईआर के निष्पक्ष जांच की मांग…एसपी को सौंपा ज्ञापन…
रायपुर l गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों पर ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है l इससे स्पष्ट है कि शासन प्रशासन मुखबधिर के रूप में काम कर रही है l
इसी कड़ी में केपीएस ग्रुप स्कूल द्वारा शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी,एनएसयूआई संगठन महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव कुणाल दूबे समेत अन्य पर हुए एफआईआर का मामला थमने का नाम नहीं ले।रहा l एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगातार गैर मान्यता केपीएस स्कूल संचालकों पर एफआईआर कर कड़ी करवाई की मांग की है ।
निष्पक्ष जांच हो : –
वही मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा समेत एनएसयूआई की प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी,एनएसयूआई संगठन महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव कुणाल दूबे समेत अन्य पर हुए एफआई आर के मामले की निष्पक्ष जाँच हेतु ज्ञापन सौंपा है।
बगैर मान्यता का स्कूल:-
एनएसयूआई का कहना है गैर मान्यता वाले केपीएस स्कूल अभी भी स्कूल संचालन करने में सफल हो रहे हैं और ऐसे स्कूल जो मान्यता नहीं है इनके प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी,संजय त्रिपाठी एवं अन्य पर एफआईआर की आवदेन देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा है ।और एनएसयूआई के पदाधिकारियों पर फर्जी एफआईआर कर डराने की कोशिश कर रहे है ताकि ऐसे गैर मान्यता स्कूल आसानी से अपना शिक्षा का व्यापार चला सके ।
एसपी ने कहा जांच होगी :-
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन यूथ कांग्रेस एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल को दिया है ।
ये रहे मौजूद :-
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा यूथ जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप,चेयरमैन संकल्प मिश्रा , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, प्रदेश सहसचिव निखिल बंजारी , वैभव मुंजेवर, अंकित बंजारे तनिष्क मिश्रा आदि प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे