महिलाओं द्वारा सावन उत्सव… हरित सिंगार मनाया गया

रायपुर l भाटागांव स्थिति अवधपुरी महिला ग्रुप का सावन 3 को शिवम अकादमी स्कूल मे मनाया गया l
बढ़चढ़ कर लिया भाग:-
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक खूब मनोरंजन किया सभी मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया सावन उत्सव में बहुत से प्रतियोगिता रखे गए जैसे हरित सिंगर, कुर्सी दौड़, प्रश्नोत्तरी, बैलून, रैंप वॉक, डांस एवं गायन । महिला समिति की राधिका मढरिया ने बताया कि सावन उत्सव कार्यक्रम में निर्णायक के मंच मे श्रीमती मनोरमा दुबे, श्रीमती चमेली ठाकुर, श्रीमती सीमा गुप्ता द्वारा प्रतियोगिता में शामिल लोगों का कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी साहू द्वारा किया गया।
सिंगर ब्यूटी क्वीन:-
हरित सिंगर ब्यूटी क्वीन की प्रथम स्थान प्राप्त की श्रीमती ज्योति दुबे, दूसरे स्थान पर रही श्रीमती राधा साहू, तीसरे स्थान पर रही श्रीमती राधिका मढ़रिया।। कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया l
यह रहे शामिल :-
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोरमा दुबे, सचिव चमेली ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।। सावन हरित सिंगर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती ज्योति दुबे, श्रीमती पूजा सिंह चौहान, श्रीमती राधिका मढ़रिया, श्रीमती अनीता पांडे, श्रीमती प्रीति तिवारी एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।।। कार्यक्रम का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन समापन राधिका मढरिया द्वारा किया गया है ।।। मनोरमा दुबे , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, महिला समिति