Breaking News
30 दिवसीय शिव महापुराण के अवसर पर… 20 जुलाई को कवि सम्मेलन…

रायपुर l अशोक नगर स्थित वायुवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित 30 दिवसीय शिव महापुराण एवं 1,11,000 पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक के पावन अवसर पर दिनांक 20 जुलाई रविवार को रात्रि 8 बजे से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कवि सम्मेलन:-
इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें प्रमुख रूप से यशवंत यादव श्यशश्, मन्नू लाल यदु, इंद्रदेव यदु, रिकी बिंवास, शिव साहू श्नीलश्, उत्तम देवहरे, सुषमा पटेल एवं राजू छत्तीसगढ़िया शामिल हैं।
केवल साहित्य प्रेमियों को:-
कार्यक्रम में पं. अभिषेक मिश्रा कथा वाचन करेंगे। यह आयोजन न केवल साहित्य प्रेमियों को एक मंच प्रदान करेगा बल्कि धार्मिक वातावरण को भी समृद्ध करेगा।