Breaking News

बंसी की धुन में नाचने लगे मतदाता… कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी में कांटे की टक्कर… युवाओं में जोश मेहनत के आगे झुकेगा धनबल…

रायपुर l प्रदेश में इन दिनो नगरी निकाय चुनाव का माहौल गरम है l वही मतदाताओं को लुभाने प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं l धनबल, बाहुबल का भरपुर प्रयोग किया जा रहा है l लेकिन जनता भी समझदार हो चुकी है l जमकर लूट रहे हैं प्रत्याशियों को l और अंदर ही अंदर बजा रहे हैं बंसी की धुन l जी हां यह दिलचस्प नजारा महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में देखने को मिल रहा है l कांग्रेस और बीजेपी के दोनों अधिकृत प्रत्याशी युवा वर्ग से है l कांग्रेस से जोर आजमाइश कर रहे हैं बंसी कन्नौज, बीजेपी से अंबर अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र अग्रवाल l इस वार्ड से कांग्रेस का दबदबा हमेशा बरकरार रहा है l लेकिन पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र अग्रवाल ने बाजी मारकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया था l वह इस बार फिर निर्दलीय का भूमिका निभा रहे हैं l जबकि इस वार्ड में अधिकृत प्रत्याशी कांग्रेस के बंसी कनौजे का पलड़ा भारी बताया जा रहा है l वही अंबर अग्रवाल इस वार्ड में इसलिए पीछे हों गए हैं क्योंकि अधिकांश भाजपा के कार्यकर्ता चंद रुपयो के खातिर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतर चुके l जिसके चलते बंसी कनौजे और निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है l

वार्ड वासी हुए एकजुट युवाओं ने भरा जोश :-

बंसी युवा चेहरा होने के नाते लगातार वार्डो में सकरी रहने के चलते वार्डवासी एकजुट हो चुके हैं युवाओ में काफी जोश नजर आ रहा है मेहनत और पैसे की लड़ाई बताई जा रही है l क्योंकि बंसी के लगातार जनसंपर्क और कांग्रेस से कई बड़े दिग्गज नेताओं के वार्डो में भ्रमण के चलते बंसी कनौजे की स्थिति काफी मजबूत दिखने लगी है l जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी बौखलाहट में हर मतदाता को खरीदने का प्रयास कर रहा है l कुल मिलाकर इस वार्ड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के नाराजगी के चलते अंबर शुक्ला पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं l

बंसी ने किया एक ऐसा वादा मतदाताओं ने कहा हम साथ -साथ हैं :-

जीतेन्द्र और बंसी साख बचाने पूरी तरह से इस वार्ड के मैदान को छोड़ नहीं रहे हैं l वही वार्डवासियों के बताएं मुताबिक इस बार परिणाम हटकर आएगा l और चुनाव वही जीतेंगा जो हमारे घर परिवार में हो रही समस्याओं में भी अपना भागीदारी निभाएगा l वहीं महिला मतदाताओं ने बताया की बंसी कनौजे ने एक ऐसा वादा किया है जिसके सामने महतारी वंदन योजना भी फेल है l अब देखना यह है कि इस वार्ड में पैसे के बल पर निर्दलीय विजय होता है या फिर बंसी के धुन में नाचेंगे मतदाता l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button