छत्तीसगढ़

सूने मकान को बनाया निशाना…चोरी की रकम सहित आरोपिया  गिरफ्तार…

रायपुर l चोरी, नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकडने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार दिया जा रहा है l जिसके चलते थाना  प्रभारियों द्वारा पेट्रोलिंग व सूचना एकत्रित कर संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों के पकडने मुखबीर लगाये गये है।

इसी कड़ी में  7 अक्टूबर को फाफाडीह निवासी प्रार्थी किशोर सामतामी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कि वह अपने पत्नि बच्चों के साथ गांधी उद्यान सिविल लाईन मार्निंग वॉक में गया था, वापस लगभग 09.30 बजे वापस आया तो देखा कि घर के मेन दरवाजा में ताला लगा था, और साईड दरवाजा खुला हुआ था रूम अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला था सामान अस्त व्यस्त था आलमारी एवं बैग को चेक करने पर बैग में रखे 1 लाख 35 हज़ार रूपयें नहीं था,l जिसकी  रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

सीसीटीवी में कैद आरोपी:-

प्रकरण में तलाशी के दौरान प्रार्थी के घर के सामने स्थित मकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन किया गया जिसमें एक महिला उम्र लगभग 25 से 30 साल गुलाबी कलर की सलवार सूट पहनी लगभग 8 बजे प्रार्थी के मकान में घुसते एवं निकलते दिखने पर संदेही/आरोपी महिला का हरसंभव पता तलाश कर पकड़ा गया, l आरोपिया के कब्जे से चोरी की रकम 12 हजार रूपयें एवं चोरी के रकम से खरीदे गये दो बैग एवं कपडा आदि को जप्त किया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों की पता तलाश कर उसके के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button