*इंद्रावती भवन के बाहर भंडारा*…
- रायपुर l अटल नगर स्थित विभागअध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन गेट नंबर एक बस स्टॉप के पास, संचालनालय के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा पांचवें वर्ष स्थापित भगवान गणेश का प्रसाद -भंडारा वितरण का शुभारंभ संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन के वित्त नियंत्रक तिलक कुमार सोरी के हाथों किया गया l
भंडारे में एक हजार से अधिक कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान गणेश के आशीर्वाद प्राप्त किए .एवं धार्मिक कार्य में सहभागी बनेl इसी कड़ी में 19 सितंबर को भंडारा कार्यक्रम में तिलक कुमार सोरी, संयुक्त संचालक गिरीश काले, जयंत देवांगन सहायक संचालक सुनील अग्रवाल , वित्त विभाग के सी.एल. शर्मा , मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत , लिपिक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह , प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भाई करन अटरिया, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह ठाकुर , विष्णु मोगराज , देवाशीष दास , भोलाराम कीर, सुनील भूमरकर, नवीन अग्रवाल, राजेश वरकडे, मंजू कुजूर मैडम, अमृता मिश्रा मैडम, दुर्गांबा बस ट्रेवल्स मैनेजर अविनाश शेट्टी, प्रदीप नंदनवन , सुरक्षा इंद्रावती नारायण प्रसाद, टॉप ग्रेट कंपनी मैनेजर हीरा सिंह, मनेद्र दुबे, विषम बारले, तपेश्वर उपाध्याय, सतीश परमार, नागले , ऋषभ देवडे, प्रमुख रूप से गणेश पंडाल में उपस्थित हुए तथा विभागअध्यक्ष कर्मचारी अनुशासित रूप से कतारबद्ध लाइन में खड़े होकर भगवान गणेश भंडारे का शांतिपूर्वक प्रसाद ग्रहण किय lll भंडारा कार्यक्रम को सफल करने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सम्माननीय अधिकारी कर्मचारी का आभार जताते हुए कर्मचारी नेता जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा यह परंपरा हमेशा बनी रहेगी l