साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रवक्ता ने मांगा दो करोड़… जाने क्या है पूरा मामला…
- रायपुर l विगत कुछ माह से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है l वहीं शासन प्रशासन में जिम्मेदार अफसर आंखों में काली पट्टी लगाकर बैठे हुए हैं l आंदोलनकारीयो को जेल भेज कर राहत की सांस लेने का प्रयास जरूर किया गया l लेकिन जेल से बाहर आते ही आंदोलनकारी ने अपना आंदोलन फिर तेज कर दिया है l
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के ब्रांड एम्बेसेडर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
रोहित शर्मा और दक्षिण भारत फ़िल्म स्टार अल्लु अर्जुन को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है l
प्रवक्ता तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का मुख्यालय हैदराबाद है l क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा,फ़िल्म सितारे अल्लु अर्जुन इस स्कूल के विज्ञापन में दिखाई देते है l
सीबीएसई की मानता नहीं:-
राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की कई स्कूल खुल गये है जो अपने को सीबीएसई माध्यम के स्कूल होना प्रचारित करते है जबकि सीबीएसई की मान्यता नहीं है l आगे उन्होंने यह भी बताया कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के राजधानी की दो स्कूल को कुछ दिनों पहले ही सीजी बोर्ड के अंग्रेज़ी माध्यम की मान्यता मिली है l
आम जनता के साथ ठगी:-
वहीं विकास तिवारी ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और फ़िल्म सितारे अल्लु अर्जुन से दो करोड़ रू की क्षतिपूर्ति राशि की माँग की है l और उन्होंने यह भी कहा की श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल छत्तीसगढ़ में आम जनता के साथ ठगी कर रहा है