छत्तीसगढ़
फरार आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर l थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की अपराध 193/23 धारा 294,327,307,34भादवी के प्रकरण का फरार आरोपी शिवम उर्फ सिबु देवांगन पिता भीमसेन देवांगन उम्र 20 साल विकास विहार गुढ़ियारी दत्ता फास्ट फूड गली थाना गुढ़ियारी जो की थाना सरस्वती नगर के अपराध मे 11 महीने से फरार चल रहा था l मुखबिर से मिले सूचना के मुताबिक आरोपी घड़ी चौक के पास घूम रहा है l मुखबिर के बताएं अनुसार आरोपी शिवम उर्फ शिबू देवांगन को घेराबंदी कर पकड़ा गया l पूछताछ करने पर 17 अगस्त 2023 को अपने साथियों के साथ मारपीट करना स्वीकार किया एवं दिनांक घटना से फरार रहना बताया आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड तैयार कर जेल भेजा गया l