Breaking News
कृष्णा किड्स एकादमी स्कूलों में पढ़ रहे है बिना मान्यता के हज़ारो छात्र… आरटीई का लाभ एक भी छात्र को नहीं…ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की मिली भगत…
- रायपुर l एनएसयूआई की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा लगातार राजधानी के ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों में प्रदर्शन किया जा रहा है l प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है सैकड़ों स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे है जिनमें आरटीई के एक भी छात्र को भर्ती नहीं किया जा रहा है और न ही एफसे नियामक का पालन किया जा रहा है,पालको को धोखा देकर उनसे मोटी फ़ीस वसूली जा रही हैl एनएसयूआई शुक्रवार को सुंदरनगर के ग़ैर मान्यता वाले कृष्णा किड्स एकाडमी में पहुँचा जहां की प्रिंसिपल ने फ़ोन में बताया कि उन्हें मान्यता लेने की आवश्यकता नहीं है l और न ही आरटीई के छात्र उनके स्कूल में है,इस स्कूल में लगभग दो सौ से ज़्यादा बच्चे है जिनके खेलने के लिये मैदान उस स्कूल में नहीं है,एनएसयूई की टीम ने स्कूल में अपना ज्ञापन लगा कर स्कूल बंद करने की माँग की है प्रदर्शन में विशाल मानिकपुरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,शुभम् शर्मा, ज़िला सचिव ,तनिष्क मिश्रा विधानसभा महासचिव , अभिनव बंधे विधानसभा सचिव , कृष्ण मंगतानी उपस्थित थे l