CG NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी के यहां एसीबी का छापा… प्रवक्ता विकास तिवारी ने किया स्वागत कहा अधिकारियों के गिरोह से करें पूछताछ… एक हजार करोड़ की उगाही का लगाया आरोप…
रायपुर l CG NEWS : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ वह इन मामलों में शामिल अफसरों के विरुद्ध लगातार मुहिम चलाने वाले कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने बिलासपुर डीओ के यहाँ पड़े एसीबी के छापे का स्वागत करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मिली भगत से हर साल प्रदेश में 1 हजार करोड़ रू की अवैध उगाही की जा रही है l वही आरटीई और महँगे फ़ीस से हो रही है हज़ारो करोड़ों की अवैध वसुली जिससे लाखों पालक और छात्र परेशान है l
पूछताछ हो अधिकारियों के गिरोह से :-
CG NEWS : आगे तिवारी ने कहा कि ज़िला शिक्षा अधिकारी छोटी मछली है असल वसूली का मुख्यालय लोक शिक्षण संचानालय है l जहां एसीबी को कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही एसीबी की टीम को लोक शिक्षण संचानालय के केबीसी नामक अधिकारियों के गिरोह से भी कड़ी पूछताछ करनी चाहिये l
लिखित शिकायत जांच नहीं::-
- वही प्रवक्ता तिवारी ने आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा डीईओ बिलासपुर में संचालित प्रदेश के सबसे बड़े स्कूल समूह की लिखित शिकायत की थी l जिस पर जाँच नहीं की जा रही है