Breaking News
शिव महापुराण में उमडा जन सैलाब… श्रद्धालुओं को पिला रहे हैं शरबत… बांट रहे हैं खिचड़ी…
- रायपुर l राजधानी से लगे हुए अमलेश्वर में सोमवार से शिव महापुराण की कथा प्रारंभ हो गई है l कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को देखने और सुनने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है l
सोमवार से शुरू हुए शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं में एक अलग ही ललक देखने को मिलती है खासकर प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए उपायों को लोग अपने जीवन में उतारकर कर वास्तव में एक अलग ही जीवन जी रहे हैं l भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार दिखती है l जिसके चलते छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्य के लोगों का भी आगमन हो रहा है l अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी l सूर्य देवता के तीखे तेवर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को रोक नहीं पा रहे हैं l क्योंकि सवाल शिव का है l वहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समाज सेवकों ने पंडाल लगाकर निशुल्क भंडारा व शरबत वितरण का आयोजन कर रहे हैं l इसी कड़ी में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए महासमुंद निवासी श्रीमती प्रवीणा यादव ने तपती धूप में कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं की कंठ में मिठास पहुंचाने ने के लिए मानव सेवा समिति के सदस्य मनोज यादव को सामग्री भिजवाकर इस आयोजन में अपनी सहभागिता दीं है l वही समिति के सदस्य मनोज यादव द्वारा खिचड़ी बांटी गई l इस आयोजन में यादव ठेठवार समाज के रायपुर राज्य के अध्यक्ष संतोष यादव ने आर्थिक सहायता दे