सोचा नहीं था इतना तेज तर्रार अध्यक्ष होगा…तेवर देख सहमे अपेक्स बैंक के अधिकारी- कर्मचारी…

रायपुर l जिला सहकारी केंद्रीय बैंक हो या फिर अपेक्स बैंक भ्रष्टाचार के मामलों में सुर्खियों में जरूर बने रहते हैं l लेकिन शायद अब ऐसा नहीं होगा l जिसका प्रमुख कारण होगा केदार गुप्ता l जो कि वर्तमान में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष है l पदभार ग्रहण समारोह के दौरान ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष केदार गुप्ता ने सहकारिता के अफसरो के साथ-साथ अपेक्स बैंक के अधिकारी -कर्मचारियों को अवगत करा दिया कि केदार गुप्ता कौन है l
बना रहा चर्चा का विषय :-
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही केदार गुप्ता ने कुछ रोज पूर्व एक बैठक रखी l जहां बैंक के अधिकारी -कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई l जो चर्चा का विषय रहा l बैंक ब्रांच सूत्रों की माने तो वर्तमान में केदार गुप्ता जैसा तेज तर्रार अध्यक्ष को देखकर अधिकारी कर्मचारी सहम गए हैं l खासकर वह लोग जो कांग्रेस शासन काल के अध्यक्ष के समय जमकर रबड़ी, रसमलाई, खाए हैं l ऐसे चंगू मंगू पर भी अध्यक्ष की नजर बनी हुई है
बैठक में लगाई फटकार :-
प्रदेश के कई ब्रांच में करोडो की अफरा तफरी की जानकारी भी अध्यक्ष को है जिस बात को लेकर अधिकारियों को बैठक मे जमकर फटकार लगाई है l वहीं सफाई देते अधिकारियों को दो टूक में अध्यक्ष गुप्ता ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो ईडी और ई ओं डब्लू को भी हम केस सौंप सकते हैं l ऐसे शब्दों को सुनते ही प्रबंध संचालक के पी कांडे से लेकर अन्य अफसरो की बोलती बंद हो गई l
समय बिताने चेंबर में ना आए :-
वही ब्रांच ऑफिस सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि अध्यक्ष केदार गुप्ता ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट कह दिया है कि बगैर पर्ची दिए कोई भी उनके चेंबर में फालतू समय बिताने नहीं आएगा l
विशेष सहायक का पद खो जाने का डर:-
वर्तमान अध्यक्ष केदार गुप्ता के तीखे तेवर को देखते हुए सहकारिता मंत्री के विशेष सहायक भी इन दिनों गुमसुम- गुमसुम रहने लगे हैं l डर है कहीं विशेष सहायक का पद ना चला जाए l क्योंकि जो विशेष सहायक है के पी कांडे वर्तमान मे अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक भी है l जो ज्यादातर बैंक में कम मंत्री बंगले में सेवाएं ज्यादा देते हैं l जिसे बैंक के कई प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं l ऐसे में उन्हें यह डर भी सता रहा है कि कहीं केदार गुप्ता उन्हें विशेष सहायक के पद से मुक्त न करा दे l कुल मिलाकर यह भी कहा जा सकता है कि अध्यक्ष केदार ने अपेक्स बैंक में एक भय का माहौल बना दिया है l भ्रष्टाचार करने वाले अफसर सहमे -सहमे नजर आ रहे हैं lबरमकेला, रायगढ़, जशपुर, आदि जैसे ब्रांच में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच भी शायद अब पारदर्शिता से की जाएगी l और दोषी अफसरो से वसूली भी की जाएगी l